गोपाष्टमी पर भक्तों ने की गो- सेवा, हरा चारा फल आदि खिला कर मांगा गो- माता से आशीर्वाद

आगरा। गोपाष्टमी पर के पुनीत अवसर पर कन्हैया गौशाला बाईपुर सिकंदरा पर गौ- भक्तों ने गौ सेवा की। गायों को रोली ,चंदन का टीका लगाकर के फूल माला पहनाई गई तथा गुड हरा चारा क़ेला  आदि खिलाकर विधिवत  आरती पूजन किया गया ।

मंगलवार को गोपाष्टमी है और हिंदू धर्म में इसका बहुत बड़ा महत्वपूर्ण स्थान है।  ब्रज क्षेत्र में गोपालन का विशेष महत्व है, या घर- घर में गाय पाली जाती है और उनकी पूजा की जाती है। ब्रज क्षेत्र में जहाँ गायों की सेवा की जाती है और माना जाता है कि इसमें स्वयं कृष्ण जी विराजमान रहते हैं ।

See also  राज्यसभा सांसद ने किया छात्र छात्राओं में स्मार्ट फोन वितरण

गोपाष्टमी के इस पुनीत अवसर पर गौ भक्तों ने  कन्हैया गौशाला पर गायों को  रोली, चंदन ,टीका लगाकर के माला पहनाई  तथा गुड हरा चारा क़ेला  आदि खिलाकर विधिवत  आरती पूजन किया गया ।वहाँ उपस्थित पशुपालन विभाग के अधिकारियों  ,समाजसेवियों और गौ भक्तों ने एक स्वर में कन्हैया गौशाला में गौवंश के हितार्थ किए जा रहे कार्यों को जमकर सराहा ।

इस  मौके पर  राकेश शुक्ला डिप्टी सेक्रेटरी सीएलसी नगर निगम ,  मुख्य पशु चिकित्साधिकारी अधिकारी डॉक्टर वी० वी० चंद्रयाल, डा.राकेश कुमार , डॉ सौरव , श्रीप्रकाश शुक्ल मेमोरियल ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष अवनीश शुक्ला  ,  दुर्गेश पाण्डेय हिमांशु सिंह सुमित कुमार सहित अनेको क्षेत्रीय नागरिक व गोसेवक उपस्थित थे ।

See also  फतेहपुर सीकरी में विद्युत अनुरक्षण कार्य के चलते रविवार को रहेगी बिजली की कटौती

——//—-//——//——//——-//——//
कन्हैया गौशाला पर यहाँ पर सैकड़ों निराश्रित , बेसहारा व अंधी गायों की  चोकर , हरा चारा भूसा खिलाकर प्रतिदिन की सेवा की जा रही है। गायों के  पीने के लिए गंगाजल की व्यवस्था की गई है ।सर्दी के मौसम में इनका विशेष ध्यान दिया जाता है जिससे निराश्रित गोवंश को  ठंड का लगे।बाईपुर सिकंदरा स्थित कन्हैया गौशाला के संचालन का कार्य श्रीप्रकाश शुक्ल मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है ।
——//—–//—–//—–//——-//—-//—-//

About Author

See also  निर्माण के नाम पर उजाड़ दी हरियाली, दर्जनों ट्रीगार्ड और हरे पेड़ों को किया नष्ट, किरावली में निर्माणाधीन पैट्रोल पंप पर दिया घटनाक्रम को अंजाम

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.