अग्रभारत,
फतेहाबाद। विकासखंड फतेहाबाद स्थित भूपाल सिंह रामप्रसाद इंटर कॉलेज में शिक्षक उन्नयन संगोष्ठी एवं सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन जूनियर हाई स्कूल पूर्व माध्यमिक विद्यालय शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई फतेहाबाद द्वाराकिया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष दिनेश पाराशर उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ जनपद आगरा द्वारा की गई ।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शेष बहादुर सरोज ने अपने उद्बोधन मैं विद्यालय को निपुण व आदर्श बनाने हेतु परियोजनाओं द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने हेतु अपील की। कार्यक्रम में रुकमणी दीक्षित राजवीर सिंह ओमवीर सिंह का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। सीपी सिंह चौहान जिला महा मंत्री, अरुण सिकरवार जिला कोषाध्यक्ष विवेक शर्मा जिला मंत्री राम कुमार दिवाकर ब्लॉक अध्यक्ष बरौली अहीर आदि लोग उपस्थित थे।
वही कार्यक्रम में ही ब्लॉक इकाई का कार्यकाल पूर्ण हो जाने पर नई ब्लॉक इकाई का गठन भी किया गया जिसमें सर्वसम्मति से सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय भीकनपुर जयपाल सिंह गुर्जर को ब्लॉक अध्यक्ष चुना गया कार्यक्रम में विकासखंड फतेहाबाद की शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी एवं सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment