तीन दिवसीय वेट एक्सीलेंस 2022 कॉन्फ्रेंस का आयोजन शुरू

आगरा l देश के वेटरनरी डॉक्टर्स के तकनीकी स्तर को ऊंचा करने और उन्हें नई-नई तकनीकों से अवगत कराने के लिए प्रैक्टिशनर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश द्वारा 30, 31 अक्टू. व 1 नवं. को वेट एक्सीलेंस 2022 कॉन्फ्रेंस का आयोजन होटल ताज कन्वेंशन सेंटर, फतेहाबाद रोड पर किया जा रहा है! जिसका शुभारंभ रविवार को वी सी आई के प्रेसिडेंट डॉ.उमेश शर्मा गेस्ट ऑफ ऑनर एमजी वेटरनरी कॉलेज भरतपुर के डीन डॉ. रणवीर सिंह और डॉ.एस.पी.पचौरी ने दीप प्रज्वलित कर किया l

इस मौके पर सबसे पहले एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डॉक्टर संजीव नेहरू ने अतिथियों को बुके और मोमेंटो प्रदान कर उनका स्वागत सम्मान किया l सेमिनार के पहले दिन मुंबई से आई डॉ.नूपुर ने कुत्तों के कैंसर और डॉक्टर कस्तूरी ने कुत्तों और बिल्लियों की आंखों से संबंधित बीमारियों के निदान पर चर्चा कीl वहीं विभिन्न कंपनियों ने वेटरनरी से संबंधित उत्पादों का प्रदर्शन की स्टॉल लगाई l
सेमिनार में देश के कोने-कोने से आए 100 से अधिक वेटरनरी डॉक्टर ने शिरकत कर अपने विचार साझा किए l 3 दिनों तक चलने वाली इस सेमिनार का समापन 1 नवंबर को होगा

See also  लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती: एम बी डी कॉलेज दूरा में एक गौरवपूर्ण समारोह

About Author

See also  आगरा में तैनात ट्रैफिक इंस्पेक्टर आनंद ओझा मेघा श्री के साथ धूम मचाएंगे, जनवरी में आगरा में की जाएगी फिल्म की शूटिंग

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.