अग्रभारत
फतेहाबाद ।मंगलवार को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय फतेहाबाद में विश्व वानिकी दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित सिकन्दर सिंह क्षेत्रीय वन अधिकारी द्वारा छात्राओं को वनों का महत्व और इनके संरक्षण के लिए समाज व विद्यार्थियों का योगदान होना चाहिए। उनके द्वारा पृथ्वी पर संतुलन बनाए रखने के लिए इंसानों, जीव-जन्तुओं, पानी, मिट्टी और हवा के साथ-साथ वृक्ष और वनों का भी अहम योगदान और महत्व है। साथ ही विद्यार्थियों को अधिक से अधिक पौधों लगाने के लिए जागरूक किया गया। सुधीर कान्त वनविद् ने विद्यार्थियों को वनों और जंगलों में वृक्षों की होती अंधाधुंध कटाई और बढ़ते प्रदूषण स्तर के कारण ही आज पृथ्वी विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं और ग्लोबल वाॅर्मिग जैसी समस्याओं तथा भविष्य में होने वाले खतरे के बारे में जागरूक किया। कार्यक्रम के अन्त में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की प्राधानार्चा ब्रिजेश पाठक ने छात्राओं को वनों के महत्व बताया गया।