दीपक शर्मा
अग्रभारत
छटीकरा। मंदिरों से दर्शनार्थ आने वाले श्रद्धालुओं के मोबाइल चोरी करने वाले चार चोरो को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 24 मोबाइल बरामद किए हैं। वृंदावन थानाध्यक्ष प्रभारी ने विजय कुमार ने बताया कि आमिर पुत्र आमीन निवासी मदीना मस्जिद के पास गौरानगर वृन्दावन मथुरा उम्र करीब 21 वर्ष, मुशीर पुत्र सलीम निवासी पटवारी के किराये का मकान किशोरी कुंज के पास पानी घाट वृन्दावन मथुरा उम्र करीब 26 वर्ष ओर इरफान पुत्र लियाकत निवासी फ्लैट संख्या- 39 टी 3 कांशीराम कालोनी वृन्दावन मथुरा उम्र करीब 24 वर्ष
ओर मुरलीधर पुत्र रंजीत सिंह निवासी गोविन्द टीला गौरानगर वृन्दावन मथुरा उम्र करीब 21 वर्ष गुरुकुल फील्ड में बनी छतरी के नीचे वृंदावन मथुरा से गिरफ्तार किया। पुलिस ने इसके पास से कीमती 24 मोबाइल बरामद की है।