खेरागढ़ कोतवाली का नवीनीकरण,उद्घाटन को पहुचे पुलिस कमिश्नर

Sumit Garg
3 Min Read

पुलिस को भगवान शिव से प्रेरित होनाचाहिए-आईपीएस दीपक कुमार

भव्य आयोजन से अभिभूत हो एसीपी और थाना प्रभारी को दी बधाई

खेरागढ़:पुलिस कमिश्नरी के खेरागढ कोतवाली की काया पलट हो गई है ।आधुनिकरण को देख पुलिस कमिश्नर ने सहयोग करने वाली टीम की सराहना की।थाना प्रभारी कार्यालय से लेकर भोजनालय की सुसज्जित व्यवस्था देखते ही बनती है ।
गुरुवार को पुलिस महानिरीक्षक आगरा रेंज आईपीएस दीपक कुमार, पुलिस आयुक्त जे रविंदर गौड़, अपर पुलिस आयुक्त केशव चौधरी और डीसीपी पश्चिमी सोनम कुमार द्वारा खेरागढ़ सर्किल के थाना खेरागढ़ के जीर्णोधार/ सौंदर्यीकरण भारी करतल ध्वनि के बीच फीता काटकर लोकार्पण किया गया। एसीपी खेरागढ़ इमरान अहमद ने बताया कि थाना खेरागढ़ में जीर्णोधार/सौंदर्यीकरण कार्यों और नवनिर्मित अतिथि कक्ष,विवेचना कक्ष,आदर्श भोजनालय का उद्घाटन किया। पुलिस महानिरीक्षक दीपक कुमार व पुलिस आयुक्त जे रविंदर गौड़ और अपर पुलिस आयुक्त केशव चौधरी द्वारा थाना परिसर का भ्रमण किया गया। इस मौके पर पुलिस महानिरीक्षक आईपीएस दीपक कुमार, पुलिस आयुक्त जे रविन्द्र गौड़ ने थाना परिसर के जीर्णोद्धार सौंदर्यीकरण के लिए एसीपी खेरागढ़ इमरान अहमद ओर थाना प्रभारी देवकरण सिंह को बधाई दी। पुलिस आयुक्त जे रविंदर गौड़ ने सभी सहयोगी लोगों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

See also  आगरा में कूड़े के ढेर में मिले शव की शिनाख्त

IMG 20240627 WA0574 खेरागढ़ कोतवाली का नवीनीकरण,उद्घाटन को पहुचे पुलिस कमिश्नर
आईजी रेंज दीपक कुमार ने कहा पुलिस में शिव तत्व की भावना होनी चाहिए जो कि विष को पी सके और अमृत को बांट सके। जिस थाना प्रभारी को विष पीना आ गया,वही जनता के साथ न्याय कर सकेगा।
खेरागढ कोतवाली में सौंदर्यीकरण के साथ आधुनिकीकरण का कार्य विगत कई माह से चल रहा था ।अधिकारियों के निर्देशन में थाने का गेट लाल पत्थर से बनाया गया है ।थाने के अंदर हरे भरे पेड़ थाने को प्रकृति से जोड़ते है,तो वही घास से सृजित क्षेत्र के चारो ओर सुशोभत पेड़ पौधे लगे है ।थाना प्रभारी कार्यालय,महिला हेल्पडेस्क,कंप्यूटर कक्ष,विवेचक कक्ष के साथ नवीन निर्मित व्यवस्थित भोजनालय अपनी आधुनिकता से सबकुछ बयां करते है ।

See also  मंत्री बेबीरानी मौर्य ने जिला अस्पताल में किसान नेता श्याम सिंह चाहर से की मुलाकात, भ्रष्टाचार पर जल्द कार्रवाई का किया आश्वासन

IMG 20240627 WA0567 खेरागढ़ कोतवाली का नवीनीकरण,उद्घाटन को पहुचे पुलिस कमिश्नर
वही क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्तियों ने मंच से संबोधित करते हुए एसीपी खेरागढ़,थाना प्रभारी को बधाई देते हुए कहा कि आज इस थाने का जो जीर्णोद्धार हुआ है बाकई काबिले तारीफ है साथ ही थाने में आने वाले आगुन्तको को भी सुविधाएं प्राप्त होगी। अपने अपने इस दौरान डीसीपी सिटी सूरज राय,डीसीपी ट्रैफिक सैयद अली अब्बास,चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू,एसीपी देवेश कुमार,पूनम सिरोही,गौरव कुमार,सुकन्या शर्मा,अमरदीप,थाना अध्यक्ष ईश्वर सिंह तोमर,सुनील तोमर,उपेंद्र श्रीवास्तव,अमित मान,राजीव सोलंकी,एवं समस्त एसीपी,थानाध्यक्ष, समाज सेवी आदि उपस्थित रहे।

See also  Dept. Of Applied Business Economics St. Johns College M.Com Freshers and Farewell Party was organised
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment