विकसित भारत संकल्प यात्रा“ के अंतर्गत कार्यक्रम हुआ आयोजित मुख्य अतिथि मंत्री, नगर विकास ए.के.शर्मा हुए शामिल

Sumit Garg
4 Min Read

“विकसित भारत संकल्प यात्रा“ के अंतर्गत कार्यक्रम हुआ आयोजित

मुख्य अतिथि मंत्री, नगर विकास ए.के.शर्मा हुए शामिल

मंत्री ने दिलाई शपथ, लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

आगरा। शुक्रवार को सेंट जॉन्स कॉलेज में “विकसित भारत संकल्प यात्रा“ के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में मंत्री, नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग, उ.प्र.ए.के.शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया तथा जनप्रतिनिधियों व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मंत्री का भव्य स्वागत किया गया। सर्वप्रथम मंत्री ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों यथा ग्राम विकास विभाग, वित्तीय साक्षरता केंद्र, जिला स्वास्थ्य समिति विभाग, कृषि विभाग, महिला कल्याण विभाग, समाज कल्याण विभाग, खाद्य एवं रसद विभाग, जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा), जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, बाल विकास एवं पुष्टाहार इत्यादि विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गोदभराई एवं अन्प्राशन कार्यक्रम के तहत मंत्री द्वारा कार्यक्रम में लगे स्टाल में ही गर्भवती महिलाओं की गोदभराई व बच्चों का अन्नप्राशन किया गया।
उक्त अवसर पर महापौर श्रीमती हेमलता दिवाकर ने उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए कहा कि यह यात्रा जनपद के लगभग सभी जनपद के वार्डों में जाएगी, जिसका उद्देश्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजनता तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि हर वर्ग को लाभ मिले इसी उद्देश्य के साथ कार्य किया जा रहा है, उन्होंने आम जनता से कहां की वे जिस भी योजना का लाभ लेना चाहते हैं, जनसेवा केंद्र पर जाकर ऑनलाइन करा सकते हैं।

See also  ABVP के प्रांत अधिवेशन में खेरागढ़ के कार्यकर्ताओं को दिये प्रमुख दायित्व

तत्पश्चात एलईडी के माध्यम राष्ट्रपति का विकसित भारत संकल्प यात्रा के सम्बन्ध में एक संदेश लाइव प्रसार किया गया। इसी के साथ उपस्थित जनता को नगर विकास के क्षेत्र में भारत के बढ़ते कदम के सम्बन्ध में एक वीडियो भी दिखाया गया। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, कृषि विभाग, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), वृद्वापेंशन व प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और सभी उपस्थित जनसामान्य को संकल्प यात्रा की शपथ भी दिलाई।
इस अवसर पर मंत्री ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा से यह विकसित भारत संकल्प यात्रा चलायी जा रही है, देश को सशक्त राष्ट्र बनाने के लिये यह संकल्प लिया गया है, उन्होंने कहा कि समाज के पिछड़े, वंचित लोगों को उनकी आवश्यकताओं को पूर्ति कराने के लिये यह यात्रा चलायी जा रही है, पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिलाए जाने हेतु यहां उपस्थित हुए हैं, इसके लिये यहां पर योजनाओं के संतृप्तिकरण के लिए आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाए जाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा के क्रम में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर योजनाओं की जानकारी प्रदान की जा रही है तथा मौके पर ऑनलाइन आवेदन की कार्यवाही भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि योजनाएं होने के बावजूद भी पिछली सरकारों में सिर्फ कागज में ही रहती थी, लेकिन आज सबको योजनाओं का लाभ मिल रहा है।
इस अवसर पर महापौर श्रीमती हेमलता दिवाकर, अध्यक्ष डा.मंजू भदौरिया, महानगर अध्यक्ष भानू महाजन, विधायकगण पुरूषोत्तम खण्डेलवाल, डा. जी.एस.धर्मेश, मुख्य विकास अधिकारी ए. मनिकण्डन सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण व जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

See also  विश्व पर्यावरण दिवस पर कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने चलाया पौधारोपण अभियान: पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

See also  ABVP के प्रांत अधिवेशन में खेरागढ़ के कार्यकर्ताओं को दिये प्रमुख दायित्व
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement