आँवलखेड़ा में जन सुविधा केंद्र व आरआरसी का उद्घाटन

By admin
2 Min Read

अर्जुन

आगरा । विकास खण्ड खंदौली की ग्राम पंचायत आँवलखेड़ा में पंचायत सचिवालय पर नव निर्मित जन सुविधा केंद्र व आरआरसी का उद्घाटन आशीष शर्मा ब्लॉक प्रमुख खंदौली द्वारा फीता काट कर किया गया।

इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख आशीष शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत को मॉडल बनाया जा रहा है। ग्राम पंचायत आँवलखेड़ा को ओडीएफ प्लस के प्रथम चरण में चयनित किया गया था। इस चयन के अंतर्गत एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र और स्मार्ट गांव अवधारणा अंतर्गत जन सुविधा केंद्र का निर्माण पंचायत सचिवालय पर कराया गया है।

ये भी पढें … आगरा विकास प्राधिकरण ने दो अवैध कॉलोनियों को किया जेसीबी से ध्वस्त, एक निर्माण सील

जन सुविधा केंद्र में अब सभी प्रकार के आवेदन पंचायत सचिवालय से संभव हो सकेंगे। इसमें जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, पेंशन आदि के आवेदन शामिल हैं।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान रविन्द्र सिंह, एडीओ पंचायत बृजमोहन कुशवाह, ग्राम सचिव रूपेंद्र चाहर, यशवेंद्र कुमार, अमित रावत, सोनू ग्रामवासी उपस्थित रहे।

ये भी पढें …  आगरा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमाओं की दुर्दशा पर कांग्रेस सेवा दल ने नगर निगम से मांग की

जन सुविधा केंद्र के लाभ

  • सभी प्रकार के आवेदन अब पंचायत सचिवालय से संभव होंगे।
  • ग्रामीणों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
  • समय और धन की बचत होगी।
  • ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिलेगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version