महिलाओं को 33% आरक्षण देकर किया है वंदन- राजकुमार चाहर

Sumit Garg
2 Min Read

फतेहपुर सीकरी । सीकरी में नारी शक्ति वंदन सम्मेलन में किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राजकुमार चाहर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी ने महिलाओं के लिए ग्रामों में ही नहीं अब ससद व विधानसभा में भी 33% आरक्षण देकर नारी शक्ति का वंदन किया है । सम्मेलन में हजारों की संख्या में महिलाओं ने सहभागिता की । ब्लॉक प्रमुख मंजू गुड्डू चाहर के संयोजकत्व में आयोजित नारी शक्ति वंदन सम्मेलन का शुभारंभ सांसद राजकुमार चाहर ,ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष दुर्ग विजय शाक्य, जिला अध्यक्ष गिरिराज सिंह कुशवाहा, प्रदेश मंत्री पूनम बजाज ने भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि महिलाओं को प्रधानमंत्री ने 33% आरक्षण का बिल लाकर सर्वोच्च सदन में पहुंचने का कार्य किया है ।

See also  आगरा में सनसनी: दवा कंपनियों और डॉक्टरों को चूना लगाकर फरार हुआ व्यापारी गिरफ्तार

महिलाओं की सुविधा के लिए उज्ज्वला योजना, घर-घर शौचालय योजना ,अब जनपद भर में 4000 करोड रुपए की लागत से हर घर नल योजना से गंगाजल भी मिलेगा। सम्मेलन में क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्ग विजय शाक्य ने कहा कि महिलाओं की भूमिका देश भर में अग्रणी है और सरकार द्वारा उनका वंदन किया गया है। जिला अध्यक्ष ने कहा डबल इंजन की सरकार नारी शक्ति के उन्नयन में लगी हुई है । सम्मेलन का संचालन डॉक्टर संगीता शर्मा ने किया। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में महिलाओं ने सहभागिता की। कार्य क्रम में पंकज शर्मा, राजेश्वरी, प्रमोद चाहर ,डॉक्टर नेम सिंह ,मंजू सचान, राहुल घाटी, उमाकांत डागुर, अनुज मित्तल, देवो चाहर, बंटी सिसोदिया ,रुचि चतुर्वेदी ,चंद्रवीर सिंह, चौब सिंह ,रूप सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम में अतिथियों का 51 किलो की फूल माला व चांदी के मुकुट पहना कर ब्लॉक प्रमुख मंजू गुड्डू चाहर ने स्वागत किया

See also  Agra News: पालिका के सौंदर्यकरण कार्यों का हुआ लोकार्पण
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement