ग्रामीणों में भी भारी उत्साह, पूजित अक्षत पाकर हुए गदगद
आगरा/फतेहाबाद।अयोध्या से आए पूजित अक्षत पीले चावल व रामचित्र संघ के स्वयं सेवक,विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, के साथ ही भाजपा के कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर अक्षत और पत्रक बांट रहे हैं। रामभक्तों में बड़ा ही उत्साह देखने को मिल रहा है। ग्रामीण भी रामभक्ति में डूबे हुए हैं। राम भक्त प्रत्येक घर तक अक्षत और राम मन्दिर का चित्र पहुंच रहे हैं। वहीं 22 जनवरी के दिन पूजा पाठ कर शाम के समय अपने घरों पर भव्य दीपोत्सव मनाने का आवाहन किया गया है।
मुख्य रूप से राजकुमार पुंडीर,वर्षा शर्मा जिला मंत्री भाजपा,सुरजीत वशिष्ठ,ओमवीर सिंह, गौरव शर्मा,अशोक कुमार,अनिल शर्मा, रामदत्त बघेल,देवेन्द्र सिंह, डोंगर सिंह, मनीष झा, रोहित शर्मा सुनील चौहान आदि रहे।