आगरा में 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाली राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हिंदूवादियों में उत्साह है। इसी क्रम में आज आगरा के टेड़ी बगिया में हिंदूवादियों ने जनजागरण रैली निकाली।
रैली का उद्देश्य समस्त रामभक्तों में जन जागरण और राममय भक्ति पैदा करना था। रैली को आगरा सांसद एस पी सिंह बघेल और क्षेत्रीय विधायक डॉ धर्मपाल सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली टेड़ी बगिया के कालिंदी विहार से शुरू होकर गली गली में घूमती हुई रामबाग चौराहे से लेकर सी एन जी पंप कालिंदी विहार स्थित हनुमान मंदिर पर आकर संपन्न हुई।
रैली में शामिल रामभक्तों ने भगवा ध्वज और नारे लगाते हुए अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए संघर्ष करने वाले सभी लोगों को नमन किया।
रैली में शामिल वरिष्ठ समाज सेवी पवन समाधिया और मंडल अध्यक्ष मनीष अवस्थी ने बताया कि राम मंदिर को लेकर हिंदुओं में भारी खुशी की लहर है, यह हम सब के लिए गौरव का क्षण है। हमने हिंदुओं को जगाने के लिए जन जागरण रैली निकाली।
उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को शाम अपने घरों में पूजा कर भव्य दीपोत्सव मनाने का आवाहन किया गया।
रैली में समस्त रामबाग मंडल के पार्षद बनवारी लाल, प्रेम शंकर उर्फ प्रेमी, बंटी पंडित, गौरब प्रताप सिंह, अतुल शर्मा, मुकेश यादव, जीतू, बब्बू सहित कई रामभक्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।