पिनाहट। गुरुवार को पिनाहट कस्बे की ऐतिहासिक रामलीला में रावण की दुहाई की लीला का मंचन किया गया।कस्बा पिनाहट में धूमधाम से बैंड बाजों के साथ रामलीला मैदान से लेकर कस्बा बाजार में रावण की दुहाई निकाली गई।
जानकारी के अनुसार कस्बा पिनाहट की 280 साल पुरानी ऐतिहासिक रामलीला में गुरुवार को रामलीला में रावण की दुहाई की लीला का मंचन किया गया। रावण ने रथ पर सवार होकर अपने सैनिको के साथ कस्बे में दुहाई निकाली। कस्बे में धूमधाम से बैंड बाजो के साथ रावण की दुहाई रामलीला मैदान से शुरू हुई और कस्बे के भदरौली तिराहे, नदगवा तिराहा,अंबेडकर चौराहा, सदर बाजार, चांदनी चौक सब्जी मंडी, माता श्री चामुंडा देवी, पुराना राजाखेड़ा रोड होती हुई रामलीला प्रांगण स्थल पर पहुंची।
इस दौरान श्यामसुंदर महेरे , श्याम सुंदर शर्मा, व्यास ब्रह्मानंद पाठक, रामनिवास शर्मा, मनोज तिवारी, भगवान सिंह परिहार, रामदत्त शर्मा, कुल्ली भगत,पंकज तैनगुरिया, महावीर ओझा, विनोद अरेले अतुल महेरे आदि मौजूद रहे।