“यातायात पुलिस ने दिव्यांग बुजुर्ग को सड़क पार करवा पेश की मानवता की मिसाल”

Sumit Garg
2 Min Read

 

आगरा।रामबाग चौराहे पर तैनात आगरा यातायात पुलिस कर्मियों को जिसने भी देखा वह तारीफ करता नजर आया। यातायात पुलिसकर्मियों ने सड़क पार करने में दिव्यांग बुजुर्ग की मदद की। किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जिसे उच्चाधिकारियों द्वारा ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया।
आगरा के रामबाग चौराहे पर तैनात सब इंस्पेक्टर यूसुफ खान, दीवान ओमवीर प्रजापति के साथ यातायात सिपाही सनी तेवतिया और होमगार्ड सलीम खान ड्यूटी कर रहे थे। ड्यूटी पर तैनात दीवान ओमवीर प्रजापति और होमगार्ड सलीम खान की नजर एक दिव्यांग बुजुर्ग पर पड़ी जो काफी समय से सड़क पार करने की कोशिश कर रहा था। ट्रैफिक रुकने के दौरान बुजुर्ग के पास पहुँचे दोनों यातायात पुलिस कर्मियों द्वारा उन्हें अपने हाथों से उठाकर रामबाग चौराहे से एत्माद्दौला चौराहे की तरफ पार करवाया। मौके पर मौजूद जनता ने इस दृश्य को देखा वह आगरा यातायात पुलिसकर्मियों की तारीफ करता नजर आया। यातायात पुलिस आमजन की जान की सुरक्षा हेतु समय समय पर अभियान चलाकर जनता को सुरक्षा के प्रति जागरूक करती रहती है और स्कूल से लेकर कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओ को भी जागरूकता के तहत आगाह किया जाता है। दिव्यांग बुजुर्ग को सड़क पार करवाने के बाद बुजुर्ग ने दोनों सिपाहियों को धन्यवाद दिया। रामबाग चौराहे पर मौजूद दुकानदारों द्वारा जमकर दोनों यातायात पुलिसकर्मियों की भूरी भूरी प्रसंशा की गई। किसी अनजान व्यक्ति द्वारा मदद करने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया गया। वीडियो का उच्चाधिकारियों द्वारा संज्ञान लेते हुए उसको अपने एक्स पर भी डाला गया।

See also  Agra news: भ्रष्टाचारी अधिकारी की सच्चाई आई सामने 7 करोड़ का घोटाला सिद्ध, रामसेना युवा शक्ति ने की कार्यवाही की मांग

See also  पुलिस कर्मियों ने किया थाना परिसर में बृक्षारोपण
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.