आगरा-नाई की मंडी क्षेत्र स्थित देरासर मैं टावर लगने से हो रही है क्षेत्रीय वासियों को परेशानी क्षेत्रीय वासियों का कहना है कि कई बार जावेद कुरेशी नामक व्यक्ति से इस टावर को हटाने के लिए कहा गया लेकिन जावेद ने इस और ध्यान ना देते हुए इन बातों को हवा में उड़ा दिया जब क्षेत्रीय वासी थानानाना की मंडी तथा उच्चाधिकारियों से टावर को हटाने की शिकायत लेकर गए तो वह ना की मंडी थाना व चौकी को उसने घूस देकर चुप करा दिया औलाद अधिकारियों को क्षेत्रवासियों ने इस पूरे मामले से अवगत करा दिया है जिसमें की ए डी ए उच्चाधिकारियों से भी वार्ता की गई इस मामले को लेकर ए डी ए अधिकारियों ने बताया कि इस पूरे मामले में थाना की मंडी को वादी को नोटिस दिया गया है तथा कार्यवाही शीघ्र अति शीघ्र ही होगी इस मामले को लेकर क्षेत्रवासियों का कहना है कि अगर कार्यवाही नहीं हुई तो धरना प्रदर्शन जिलाधिकारी कार्यालय तथा एडीए कार्यालय पर किया जाएगा लोगों ने बताया कि इस मामले को लेकर टोरेंट पावर को भी अवगत करा चुके हैं लेकिन टॉरेंट पावर का भी इस ओर ध्यान नहीं है बताया जाता है कि एनओसी जावेद कुरैशी को अब तक नहीं मिली है लेकिन उसने अपने मकान की छत पर बिना एनओसी के टावर लगवा दिया है क्षेत्रवासियों का कहना है कि अगर यह टावर नहीं हटा दो आने वाली जनरेशन आए दिन बीमारी का शिकार होगी क्योंकि टावर से जो सप्लाई होगी उससे पूरे क्षेत्र में बीमारी से पीड़ित महिला बच्चे तथा हम सभी लोग होंगे प्रशासनिक अधिकारियों से निवेदन है कि टावर वाली बीमारी से हमारे पूरे क्षेत्र डेरा सरस नाला चुन पचान i वासियों को बचाएं जब से यह टावर हमारे क्षेत्र में लगा है तब से लेकर आज तक हम लोग अधिकारियों के कार्यालय में चक्कर पर चक्कर लगा रहे हैं लेकिन उचित कार्रवाई अब तक नहीं हो पा रही है जावेद नामक व्यक्ति की भाषा हम लोगों से इतनी गंदी है कि वह गाली गलौज खुलेआम महिलाओं के सामने बकता है शिकायत करने वालों में मुख्य रूप से शहजाद खान खलील उद्दीन दिलशाद खान अनीश जुबेर फरहान खान रिजवान ज़ीशान हैदर शरीफ खान सलामत खान आदि लोग उपस्थित रहे