ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर कंप्यूटर शिक्षा उपलब्ध कराने पर आरजीसीएसएम के निर्देशक अशोक कुमार को लीडरशिप एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया।
लीडरशिप एक्सलेंस अवार्ड 2022 में R. G.C.S.M रूनकता निर्देशक अशोक कुमार ने लहराया ग्रामीण क्षेत्र का परचम ।
आगरा-
आपको बताते चलें आरजीसीएसएम कोटा की ओर से संचालित स्वदेशी कंप्यूटर सेंटर रुनकता के केंद्र निर्देशक अशोक कुमार को जनपद आगरा के रूनकता के ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षित बेरोजगार व छात्र छात्राओं को बेहतर सस्ती कंप्यूटर शिक्षा प्रदान कराने के लिए हेड ऑफिस कोटा की तरफ से लीडरशिप एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया ।यह अवार्ड हर साल देशभर में संचालित आरजीसीएसएम के केंद्र निर्देशकों उनके कार्य के आधार पर प्रदान किया जाता है। इस दौरान रुनकता आरजीसीएसएम के निर्देशक अशोक कुमार ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा की आरजीसीएसएम का उद्देश्य ही यही है की देशभर में सस्ती बेहतर कंप्यूटर शिक्षा छात्र-छात्राओं को उपलब्ध करा कर रोजगार से जोड़ा जाए और लगातार आरजीसीएसएम इस कार्य को सर अंजाम देता रहेगा।