गांधी जयंती पर रोटरी क्लब ने लगाया रक्तदान शिविर

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

आगरा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर रोटरी क्लब आगरा ताज सिटी और रोटरी क्लब आगरा ग्रेस ने संयुक्त रूप से रक्तदान शिविर लगाया।

उजाला सिग्नस रेनबो हाॅस्पिटल के सभागार में आयोजित इस शिविर में लगभग 30 यूनिट रक्तदान हुआ। रोटरी क्लब आगरा ग्रेस कीं अध्यक्ष डाॅ. नीलम मेहरोत्रा ने कहा कि गांधी जयंती के दिन इस शिविर का लगाने का मकसद रक्तदान के प्रति ध्यान आकर्षित करना और जागरूकता बढ़ाना है। सचिव शीनू कोहली ने कहा कि हम जीवन बचाने और स्वास्थ्य देखभाल प्रणालियों को समर्थन देने के लिए अधिक से अधिक रक्तदान कराने पर जोर दे रहे हैं। रोटरी क्लब आगरा ताज सिटी के अध्यक्ष डाॅ. अमोल शिरोमणि ने स्वैच्छिक रक्तदाओं को धन्यवाद ज्ञापित किया। सचिव संजय बंसल ने भी रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला।

See also  फायदे के लिए पत्नी को नेताओं के साथ सोने, हनी ट्रैप में फंसा माल हड़पने तो प्रोन मूवीज.. खुलकर आया पति- बोला.. पत्नी ने बजा रखा मेरे झुनझुना

वरिष्ठ रोटेरियन शशि शिरोमणि और यादराम वर्मा ने सत्य, अहिंसा, सदमार्ग पर चलते हुए राष्ट्र की एकता, अखंडता, संप्रभुता व सुरक्षा हेतु अपना योगदान देने की शपथ दिलाई। वहीं रोटरी ग्रेस कीं संस्थापक अध्यक्ष डाॅ. जयदीप मल्होत्रा और उजाला सिग्नस रेनबो हाॅस्पिटल के निदेशक डाॅ. नरेंद्र मल्होत्रा ने रक्तदान से जुड़े मिथकों को दूर किया। साथ ही उन्होंने महापुरूषों के जीवन से प्रेरणा लेकर उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने का आग्रह किया।

रक्तदान करने वालों में रोटरी ग्रेस कीं सचिव शीनू कोहली, डाॅ. नीहारिका मल्होत्रा, रजनी लूथरा, अनुपमा बोहरा, रोटरी क्लब आगरा ताज सिटी से अध्यक्ष डाॅ. अमोल शिरोमणि, संजय बंसल, रोहित माथुर, कुमार गौरव, प्रमोद वर्मा, यादराम वर्मा, हर्ष, रवि अग्रवाल आदि शामिल थे। इस दौरान डाॅ. केशव मल्होत्रा, रूनु दत्ता, मीनाक्षी मोहन, रूचि अग्रवाल, डाॅ. फैजाद कादरी आदि उपस्थित थे।

See also  Etah news: स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की ताबड़तोड़ कार्यवाही, हॉस्पिटल-पैथोलॉजी सहित तीन किये सील
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment