Etah news: स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की ताबड़तोड़ कार्यवाही, हॉस्पिटल-पैथोलॉजी सहित तीन किये सील

Danish Khan
2 Min Read
Etah news: स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की ताबड़तोड़ कार्यवाही, हॉस्पिटल-पैथोलॉजी सहित तीन किये सील
एटा/जलेसर। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुधवार को जलेसर नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी छापेमारी की। इस दौरान दो अवैध हॉस्पिटल और एक पैथोलॉजी सेंटर को सील किया गया। स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई के बाद हॉस्पिटल और पैथोलॉजी सेंटर के संचालकों में हड़कम्प मच गया।

3 12 Etah news: स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की ताबड़तोड़ कार्यवाही, हॉस्पिटल-पैथोलॉजी सहित तीन किये सील

अपर मुख्यचिकित्साधिकारी डॉ. सर्वेश कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सबसे पहले जलेसर नगर स्थित तोप चौराहा पर स्थित राधिका नर्सिंग होम पर कार्रवाई की। यहां कोई भी चिकित्सक मौजूद नहीं था, और हॉस्पिटल का पंजीकरण भी नहीं था। हॉस्पिटल संचालक से जब चिकित्सक के कागजात मांगे गए, तो कोई वैध डिग्री प्रस्तुत नहीं की जा सकी। इसके बाद, टीम ने जलेसर नगर के ही मोहल्ला शेरगंज स्थित जेडी पैथोलॉजी सेंटर पर छापा मारा। यहां भी कोई वैध डिग्री नहीं मिली, जिसके बाद पैथोलॉजी सेंटर को सील कर दिया गया।

See also  साहब... लेखपाल काम करने के मांग रहा 15000 रिश्वत, 5000 रु देने के बाद भी नहीं कर रहा काम, न्याय करो

2 13 Etah news: स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की ताबड़तोड़ कार्यवाही, हॉस्पिटल-पैथोलॉजी सहित तीन किये सील

इसके बाद, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव सरायनीम स्थित आरपी नंदा हॉस्पिटल की जांच की। यहां भी हॉस्पिटल का पंजीकरण नहीं था और यह अवैध रूप से संचालित हो रहा था। हॉस्पिटल संचालक की डिग्री भी फर्जी पाई गई, जिसके बाद इस हॉस्पिटल को भी सील कर दिया गया।

4 11 Etah news: स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की ताबड़तोड़ कार्यवाही, हॉस्पिटल-पैथोलॉजी सहित तीन किये सील

अपर मुख्यचिकित्साधिकारी डॉ. सर्वेश कुमार ने बताया कि जलेसर नगर और तहसील क्षेत्र में लगातार अवैध रूप से संचालित हॉस्पिटल, पैथोलॉजी और अल्ट्रासाउंड सेंटर की शिकायतें मिल रही थीं। इसीलिए यह छापामारी की गई, जिसमें दो अवैध हॉस्पिटल और एक पैथोलॉजी सेंटर को सील किया गया है।

इस कार्रवाई में सीएचसी अधीक्षक डॉ. पवन शर्मा और अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे। इस अभियान से स्वास्थ्य विभाग ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वे अवैध रूप से संचालित होने वाले स्वास्थ्य केंद्रों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे।

See also  मथुरा और ब्रज भूमि विकास की दौड़ में पीछे नहीं रहेगा : प्रधानमंत्री

See also  पहले वीडियो कॉल कर की रिकार्डिंग फिर बोला-चार लाख दो वरना अश्लील वीडियो कर दूंगा सुनकर उड़ गए होश
Share This Article
Leave a comment