भ्रष्ट न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ हो सख्त एक्शन – एडवोकेट सरोज यादव

Dharmender Singh Malik
2 Min Read
भ्रष्ट न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ हो सख्त एक्शन - एडवोकेट सरोज यादव

आगरा। हाई कोर्ट दिल्ली के न्यायाधीश वर्मा के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के आन्दोलन को आगरा कचहरी के अधिवक्ताओं द्वारा पूरा समर्थन किया गया।

इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के आन्दोलन के समर्थन में एडवोकेट सरोज यादव ने कहा कि एक आम आदमी न्याय की उम्मीद लेकर न्यायालय की दहलीज पर आकर गुहार लगाता है लेकिन न्यायिक अधिकारियों में व्याप्त भ्रष्टाचार की वजह से पीड़ित की न्याय की आस टूटती है।

उन्होंने कहा कि न्यायाधीश के आवास के स्टोर में बड़ी मात्रा में मिली करेंसी की घटना की जांच ई डी या सीबीआई से कराई जाए। उन्होंने कहा कि न्यायालय में फैले भ्रष्टाचार से समाज में न्याय की व्यवस्था पूरी तरह से छिन्न भिन्न हो जाएगी।

See also  सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट पर गन्दे पानी की जांच करने पहुंची टीम

एडवोकेट सरोज यादव ने कहा कि इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की मांग बिलकुल जायज है। अगर बार एसोसिएशन की मांग पर गंभीरता पूर्वक विचार और अमल नहीं किया जाता तो समाज में न्याय की आस्था को भारी ठेस पहुंचेगी इसलिए यह बहुत आवश्यक है कि न्यायपालिका के भ्रष्टाचार को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाए जिससे आम आदमी के मन में न्यायपालिका के प्रति आस्था बनी रहे।

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ वकीलों द्वारा किया जा रहा आंदोलन आम पीड़ित को न्याय दिलाने की दिशा में सकारात्मक पहल है। उन्होंने कहा नैतिकता के आधार पर न्यायाधीश वर्मा को इस्तीफा दे देना चाहिए।

See also  जल्द इंसाफ दिलाने वाले पुलिसकर्मी किए गए सम्मानित

एडवोकेट सरोज यादव ने कहा कि जो भी जज भ्रष्टाचार में लिप्त उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर ऐसी कानूनी प्रक्रिया अमल में लाई जाए।

See also  पिनाहट पुलिस ने डग्गेमार वाहनों पर की कार्रवाई, दस वाहन किये सीज
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment