सावितासेन समाज ने नारायणी माता मंदिर के लिए किया भूमि पूजन

सुमित गर्ग,अग्रभारत
आगरा। कस्बा खेरागढ़ के कागारोल रोड़ ब्लॉक कार्यालय के सामने सवितासेन समाज ने जमीन खरीदकर नारायणी माता का मंदिर बनाने के लिए सर्वसमाज के सहयोग से भूमि पूजन किया। भूमि पूजन के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे पूर्व विधायक डॉ राजेंद्र सिंह ने एक लाख रुपए मन्दिर निर्माण में देने के लिए घोषणा की। वहीं पूर्व जिलापंचायत सदस्य सुधीर (गुड्डू)गर्ग ने सविता समाज के लोगों के कहने पर आधे कीमत में मंदिर बनाने के लिए जमीन दी। धर्मेन्द्र वर्मा ने मंदिर निर्माण के लिए इक्कीस हजार रुपए देने की घोषणा की।कार्यकर्म में समाज के लोगों ने मंदिर निर्माण में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की। कार्यक्रम की अध्यक्षता फक्कड़ बाबा जी ने की। संचालन लक्ष्मीनारायण सविता ने किया। मुख्य अतिथि जिलापंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया, विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक डॉ राजेंद्र सिंह,पूर्व जिलापंचायत सदस्य सुधीर कुमार गर्ग गुड्डू,विष्णु सिकरवार,धर्मेंद्र वर्मा,नवीन राजावत,तहसील अध्यक्ष केशवदेव सविता प्रधान,प्रेमचंद समाधिया,डॉ अजीत सिंह, मनीष सविता, हरिक्रपाल सिंह जिलापंचायत सदस्य,बिजेंद्र सिंह, जगन सिंह आदि सामाजिक लोग उपस्थित रहे।

See also  संजय सिंह की गिरफ़्तारी अवैध, आप ने दिया राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन

About Author

See also  अधिशासी अभियंता किरावली के कड़े तेवरों से मचा हड़कंप

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.