एसडीएम खेरागढ़ ने किये 5 बीएलओ सम्मानित

सुमित गर्ग,अग्रभारत

खेरागढ़:-तहसील खेरागढ़ में मतदाता सूची को आधार से लिंक करने का अभियान चलाया गया। जिसमें तत्परता के साथ बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले 5 बीएलओ को उपजिलाअधिकारी खेरागढ़ अनिल कुमार सिंह ने फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। उप जिलाधिकारी खेरागढ़ अनिल कुमार सिंह ने पिछले दिनों उप जिलाधिकारी खेरागढ़ का चार्ज संभालते ही 25 बीएलओ को निलंबित कर दिया था। वही बाकी बीएलओ को हिदायत दी थी।

मंगलवार को तहसील प्रांगण में एसडीएम खेरागढ़ ने समीक्षा बैठक के दौरान वोटर लिस्ट से आधार लिंक में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले पांच बीएलओ को सम्मानित किया गया।
इस दौरान:-तहसीलदार प्रदीप कुमार, खंड विकास अधिकारी मुकेश कुमार सहित समस्त बीएलओ तहसील प्रांगण में मौजूद रहे।

See also  खेरागढ़ कस्बे में सड़क के ऊपर सीसी कार्य से मकानों और गलियों का स्तर नीचे होने से लोग बैचेन, नुकसान होने का जताया अंदेशा

About Author

See also  कैला देवी पद यात्रियों की सेवा में जुटी श्री राधे कृपा जनकल्याण समिति,भंडारे के साथ लगाया स्वास्थ्य शिविर

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.