एसडीएम खेरागढ़ ने किये 5 बीएलओ सम्मानित

Dharmender Singh Malik
1 Min Read

सुमित गर्ग,अग्रभारत

खेरागढ़:-तहसील खेरागढ़ में मतदाता सूची को आधार से लिंक करने का अभियान चलाया गया। जिसमें तत्परता के साथ बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले 5 बीएलओ को उपजिलाअधिकारी खेरागढ़ अनिल कुमार सिंह ने फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। उप जिलाधिकारी खेरागढ़ अनिल कुमार सिंह ने पिछले दिनों उप जिलाधिकारी खेरागढ़ का चार्ज संभालते ही 25 बीएलओ को निलंबित कर दिया था। वही बाकी बीएलओ को हिदायत दी थी।

मंगलवार को तहसील प्रांगण में एसडीएम खेरागढ़ ने समीक्षा बैठक के दौरान वोटर लिस्ट से आधार लिंक में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले पांच बीएलओ को सम्मानित किया गया।
इस दौरान:-तहसीलदार प्रदीप कुमार, खंड विकास अधिकारी मुकेश कुमार सहित समस्त बीएलओ तहसील प्रांगण में मौजूद रहे।

See also  टिप-टिप बरसा पानी वार्ड 61 की खराब है कहानी, बदहाली में पड़े वार्ड 61 के मुख्य रोड़ और पुलिया

See also  खेरागढ़ चेयरमैन ने समाजसेवियों के साथ गौमाता को गुड दलिया खिला कर मनाया नववर्ष
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.