मथुरा, छटीकरा। मथुरा के थाना जैत क्षेत्र में बृहस्पतिवार को जमीन पैमाइश के दौरान राजस्व विभाग की टीम और लेखपाल पर कुछ ग्रामीणों ने अचानक हमला कर दिया। लाठी-डंडों से लैस ग्रामीणों ने टीम को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, जिससे राजस्व निरीक्षक और लेखपाल घायल हो गए। इस घटना का कारण गौशाला की जमीन का निरीक्षण था।
घटना धोरेरा खादर गांव में स्थित हसानंद गौशाला की जमीन की नपाई के दौरान हुई। राजस्व टीम का नेतृत्व नायब तहसीलदार कर रहे थे, उनके साथ राजस्व निरीक्षक और लेखपाल भी मौजूद थे। जब टीम ने निरीक्षण करना शुरू किया, तो पहले से वहां मौजूद कुछ ग्रामीणों ने इसका विरोध शुरू कर दिया। विरोध धीरे-धीरे उग्र हो गया और ग्रामीणों ने लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला कर दिया। इस हमले में राजस्व निरीक्षक और लेखपाल गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद, नायब तहसीलदार ने थाने में तहरीर दी और इसके आधार पर जैत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच नामजद और 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। थाना अध्यक्ष अश्विन कुमार ने बताया कि अब तक तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने कहा कि इस हमले के पीछे जमीन विवाद का मामला है। फिलहाल, स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है और जांच-पड़ताल जारी है।
इस घटना ने जमीन विवाद और कृषि समस्याओं से जुड़ी किसान-ग्रामीण तनाव को उजागर किया है। अधिकारियों ने घटना की पूरी जांच करने का आश्वासन दिया है और कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है।