सुरक्षा नाकामी: पहलगाम पर शिवपाल ने घेरी मोदी सरकार

Rajesh kumar
2 Min Read

आगरा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को सुरक्षा व्यवस्था की बड़ी नाकामी बताते हुए केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। आगरा दौरे पर आए शिवपाल यादव ने कहा कि इतनी बड़ी आतंकी घटना हो जाना और सरकार को इसकी भनक तक न लगना, यह दर्शाता है कि सरकार पूरी तरह से विफल है।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने केंद्र सरकार की “ईंट का जवाब पत्थर से” नीति पर भी सवाल उठाए और कहा कि इस पर कुछ कहने की आवश्यकता नहीं है, देखते हैं कि आगे क्या होता है।

शिवपाल यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार पर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि सपा सांसद रामजीलाल सुमन पर हुआ हमला सत्ता के इशारे पर किया गया है। उन्होंने सवाल उठाया कि अभी तक हमलावरों की गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई और सरकार उन्हें सुरक्षा क्यों नहीं प्रदान कर रही है।

सपा महासचिव ने घोषणा की कि समाजवादी पार्टी 1 मई को पूरे प्रदेश में जोरदार प्रदर्शन करेगी। इस दौरान धरना-प्रदर्शन के साथ-साथ ज्ञापन भी सौंपा जाएगा।

आगरा पहुंचने पर शिवपाल सिंह यादव ने दिवंगत सपा कार्यकर्ता धारा सिंह यादव के घर जाकर उनके परिवार से मुलाकात की और शोक संवेदना व्यक्त की। इसके बाद उन्होंने दो मांगलिक कार्यक्रमों में भी भाग लिया। इन कार्यक्रमों में पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण वर्मा और नगर अध्यक्ष वाजिद निसार भी इस दौरान मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a comment