चरखी दादरी। परिवार में हुई मारपीट की सूचना पर दौड़े एसएचओ की शराब के नशे में धुत्त युवक ने बुरी तरह से पिटाई कर दी। इस दौरान एसएचओ के सिर और पेट में युवक द्वारा घूंसे जडे गए। युवक द्वारा हाथापाई और मारपीट करते हुए एसएचओ की वर्दी भी फाड़ दी गई है। चरखी दादरी के वार्ड 16 में रहने वाले खातीवास के जय सिंह ने पुलिस को सूचना दी थी कि उसका बेटा जितेंद्र शराब के नशे में टल्ली होकर उसके एवं परिवार के लोगों के साथ बुरी तरह से मारपीट कर रहा है।
पीड़ित की शिकायत मिलते की थाना अध्यक्ष राजकुमार अपने साथ हेड कांस्टेबल को साथ लेकर मौके पर पहुंचे। जहां जितेंद्र अपने परिजनों के साथ मारपीट कर रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने मारपीट कर रहे जितेंद्र को जब समझाने का प्रयास किया तो वह बुरी तरह से भड़कते हुए पुलिस कर्मियों के साथ गाली गलौज करने में लग गया।
Also Read … UP Police का आशिक मिज़ाज़ दारोगा लड़की संग पहुंचा मसूरी और उसके बाद ……
थाना अध्यक्ष ने जब उसे रोकने का प्रयास किया तो वह थानेदार के साथ ही गाली-गलौच करते हुए भिड़ गया और उसने हाथापाई करते हुए एसएचओ की फाड़ दी। आरोप है कि इस दौरान जितेंद्र ने थानेदार के सिर और पेट में जोरदार घूंसे मारे, जिससे थानेदार घायल हो गए। एचसी हरिओम, अशोक एवं सुनील आदि पुलिस कर्मियों ने किसी तरह मारपीट कर रहे जितेंद्र के चंगुल में फंसे एसएचओ को छुड़ाया। इस दौरान हेड कांस्टेबल हरिओम के हाथ पर भी जितेंद्र ने अपने मुंह से हमला करते हुए उसे दांतों से काट लिया।
घायल हुए एसएचओ एवं हेड कांस्टेबल को अस्पताल में ले जाकर उपचार दिलाया गया है।
Also Read … Agra News : पुलिस की वर्दी में रील बनाने वाली प्रियंका मिश्रा को दोबारा मिली नौकरी 48 घंटे में फिर चली गई