सुमित गर्ग,अग्रभारत
आगरा-मकर संक्राति के अवसर पर भगवान सूर्य देव को समर्पित करते हूए श्री हरिहर फाउंडेशन संस्था आज विशेष अभियान के तहत गत बर्ष लगाए गए पेड़ों की सार संभाल करेगी।
श्री हरिहर फाउंडेशन संस्था के सन्दीप अग्रवाल ने बताया कि संस्था द्वारा कल रविवार 15 जनवरी 2023 को पूर्व लोकेशन ईपीआईपी रोड, शास्त्रीपुरम आगरा पर सुबह के समय गत वर्ष लगाए गए पेड़ों की सार संभाल की जाएगी तथा आवश्यकता के अनुसार उनको सींचा जाएगा।
सन्दीप अग्रवाल ने सभी वृक्ष मित्रों को समय से इस अभियान में शामिल होने की अपील की है।
Advertisements