सुमित गर्ग
क्षेत्रीय ग्रामीणों की पुलिस से हुई तीखी नोंकझोंक
एनएचएआई के अधिकारियों के खिलाफ ग्रामीणों ने जमकर की नारेबाजी
खेरागढ़(कागारौल)- थाना मलपुरा क्षेत्र में स्थित न्यू दक्षिणी बाईपास पर शनिवार को स्लीपर बस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि ट्रैक्टर चालक किसान की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी इसके बावजूद भी 1 घंटे तक पुलिस नहीं पहुंची। घायल तड़पता रहा। जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने न्यू दक्षिणी बाईपास पर जाम लगा दिया। जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई।
थाना शमसाबाद के गांव इसौली निवासी 30 वर्षीय प्रमोद कुमार पुत्र ओंकार सिंह और 45 वर्षीय भूप सिंह पुत्र लालाराम गोवर्धन के गांव तास में अपने साडू मनोज के यहां से बाजरा की करब लेकर इसौली जा रहे थे। तभी न्यू दक्षिणी बाईपास स्थित उजरई पुल पर पीछे से आ रही स्लीपर बस ने टक्कर मार दी। जिससे ट्रॉली पलट गई। ट्रैक्टर चालक प्रमोद कुमार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि भूप सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।
राहगीरों ने इसकी सूचना थाना पुलिस को दी। लेकिन 1 घंटे तक पुलिस नहीं पहुंची। जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने न्यू दक्षिणी बाईपास को अवरोधक डालकर करीब 2 घंटे के लिए जाम लगा दिया। जिससे न्यू दक्षिणी बाईपास पर करीब 10 किलोमीटर का लंबा जाम लग गया। 1 घंटे बाद पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाने का प्रयास करने पर ग्रामीणों ने एनएचएआई के अधिकारियों और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। और ग्रामीणों की पुलिस से जमकर तीखी नोंकझोंक हुई। हंगामा बढ़ता देख अछनेरा थाना पुलिस भी आ गई। सूचना मिलते ही स्वजन भी मौके पर गए।
प्रमोद का शव देखते ही स्वजनों में चीख पुकार मच गई। थाना प्रभारी तेजवीर ने मामले में बताया कि घायल युवक को उपचार के लिए इमरजेंसी भेज दिया है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। स्वजनों की तहरीर पर आगे की कार्यवाही की जा रही है।