खुद सेफ्टी बेल्ट पहनकर हाइड्रोलिक मशीन पर चढ़कर ली जानकारी
आगरा। ताजनगरी आगरा घूमने आया स्पेन का पर्यटक दंपति पुलिस लाइन स्थित फायर स्टेशन कार्यालय पहुंचा। आगरा की हाईटेक फायर सिस्टम को देखकर बहुत प्रभावित हुआ और उसने आगरा के अग्निशमन व्यवस्था को कई देशों से बेहतर बताया ।
स्पेन का पर्यटक क्रेसपो फेरर दंपति ताजमहल घूमने आगरा आये थे ।घूमते हुए वह पुलिस लाइन स्थित अग्निशमन विभाग के कार्यालय पहुंच गए। जहाँ उसने आगरा के मुख्य अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र कुमार सिंह से फायर स्टेशन देखने की इच्छा जताई। जिसके बाद सीएफओ आगरा ने हाइड्रोलिक मशीन के बारे में स्पेनिश पर्यटक को जानकारी दी।
इसके बाद स्पेनिश पर्यटक खुद सेफ्टी बेल्ट पहनकर हाइड्रोलिक मशीन पर चढ़ गया।सीएफओ ने अलर्ट अलार्म बजाकर पर्यटक को टीम स्प्रिट और रिस्पॉन्स टाइम दिखाई । जिसके बाद स्पेन में फायर स्टेशन में काम करने वाला पर्यटक आगरा के अग्नि शमन विभाग की हाईटेक व्यवस्था देख कर खुश हुआ। स्पेनिश पर्यटक ने आगरा के फायर सिस्टम को कई देशों के फायर सिस्टम से बेहतर बताया ।