Agra News: शराब के पैसे न देने पर दो पक्षों में संघर्ष, पांच घायल

Agra News: फतेहाबाद। शराब के पैसे न देने पर दो पक्षों में संघर्ष हो गया। पथराव के बाद जमकर लाठी डंडे चले।जिसमें दोनों पक्षों से पांच गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया गया है। मामला फतेहाबाद के गांव ईधौन का है।

शुक्रवार दोपहर बैजनाथपुत्र भोजराज ने गांव के ही श्याम सिंह पुत्र से शराब पीने के लिए पैसे मांगें थे। श्याम सिंह द्वारा शराब के लिए पैसे नहीं देने पर दोनों में गाली गलौज होने लगी। इसकी जानकारी होने पर दोनों पक्षों के परिजन पहुंच गए।मामला बढा तो पथराव शुरू हो गया।इसके बाद दोनों पक्षों मे जमकर लाठी डंडे चले। जिसमें श्याम सिंह पक्ष से मुकेश, सुरेश, शामंती देवी और सरस्वती देवी घायल हो गई।वहीं बैजनाथ पक्ष से बैजनाथ घायल हो गया।पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया गया है।
प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार सिंह ने बताया कि मामला चकबंदी का है। विगत गुरुवार को दोनों ने शराब पी थी।उसी के पैसे मांग की गई थी।श्याम सिंह का अभियोग पंजीकृत कराया गया है।

See also  निकाय चुनावों में फहरेगा भाजपा का परचम: अभिनव मौर्या, गुड गवर्नेंस और सुशासन को मिलेगा समर्थन

About Author

See also  आलू में हुए नुकसान से सदमे में आए किसान की मौत

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.