अजमेर: अजमेर जिले के पीसांगन थाना क्षेत्र में हुए गर्भवती महिला शोभा देवी की हत्या के सनसनीखेज मामले से पुलिस ने पर्दा उठा दिया है। इस जघन्य अपराध को किसी और ने नहीं, बल्कि मृतका के पति शिवजी ने अपनी प्रेमिका रेखा के साथ मिलकर अंजाम दिया था।
मृतका शोभा देवी के पिता ने 15 अप्रैल को पुलिस में अपनी बेटी की हत्या की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की और जल्द ही चौंकाने वाली सच्चाई सामने आ गई। पुलिस जांच में पता चला कि मृतका के पति शिवजी और रेखा के बीच अवैध संबंध थे। पत्नी शोभा इस प्रेम संबंध में बाधा बन रही थी, जिसके चलते दोनों ने मिलकर उसे रास्ते से हटाने की खौफनाक साजिश रची।
पुलिस के अनुसार, शिवजी ने अपनी गर्भवती पत्नी शोभा का गला साफी (कपड़े) से घोंटकर हत्या कर दी, और उसकी प्रेमिका रेखा ने इस घिनौने कृत्य में उसका साथ दिया। अपराध को अंजाम देने के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। रेखा को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है, जबकि शिवजी को पूछताछ के लिए दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
इस निर्मम हत्याकांड ने न केवल एक गर्भवती महिला की जान ले ली, बल्कि दो मासूम बेटियों को भी अनाथ कर दिया है, जिनका भविष्य अब अंधकारमय हो गया है। पीसांगन इलाके में इस हृदयविदारक घटना से गहरा शोक व्याप्त है।