अग्रभारत,
फतेहाबाद । तीन दिन पूर्व गढ़ तिराहा से भाई के साथ ससुराल जा रही बहिन से बैग लूटने वाले अपाचे सवार लुटेरे को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। प्रभारी निरीक्षक फतेहाबाद त्रिलोकी सिंह ने बताया कि गुरुवार शाम 6:00 बजे के करीब मोनू पुत्र बाबूलाल अपनी बहिन सपना को ससुराल छोड़ने जा रहा था। तभी अपाचे सवार दो लुटेरों ने पीछे से झपट्टा मारकर सपना से बैग छीन लिया था। जिसमें मोनू की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसमें एक लुटेरे को मौके से ही दबोचा गया था। जबकि अपाचे सवार लुटेरा फरार हो गया था । उपनिरीक्षक अनुज कुमार फोगाट को मुखबिर ने सूचना दी कि लूट में वांछित लुटेरा फिरोजाबाद की तरफ जा रहा है ।तभी फतेहाबाद निबोहरा मार्ग पर अनुज फोगाट ने टीम के साथ चेकिंग शुरू कर दी ।कुछ समय बाद सामने से एक अपाचे सफेद रंग की बाइक पर एक व्यक्ति आता दिखाई दिया। जिसकी बाइक पंचर थी जो पुलिस को देखकर हड़बड़ा कर भागने लगा ।पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया गया।पूछताछ करने पर उसने अपना नाम नरेश पुत्र गरीबदास निवासी खसियापुर थाना राजाखेड़ा जिला धौलपुर बताया। जिसे रविवार को
जेल भेजा गया है। जिसके पास से लूट में प्रयोग की गई अपाचे सफेद रंग की बाइक बरामद हुई है।