अग्रभारत न्यूज़,
आगरा- आजादी के अमृत महोत्सव में अछनेरा के मई गाँव लीलावती विद्यालय परिसर से कबड्डी एवं दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन युवाओं की प्रतिभा को जाग्रत करने के लिए किया गया जिसमे युवाओं ने बढ़ चढ़ के खेल कूद मे भाग लिया दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम विजेता नितिन, द्वितीय विजेता नितिन तृतीया विजेता राहुल, कार्यक्रम मे जनहितैषी सामाजिक संगठन भारतीय जनकल्याण क्रांति दल (बीजेकेडी) न्यास के अध्यक्ष बॉबी राजपूत राजाराम एवं कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा बीजेकेडी प्रमुख ने प्रतिभावान एवं स्थानीय विजेता युवाओं को उच्च स्तर पर खिलाने के हेतु प्रयासरत एवं संघर्षरत रहेंगे।
प्रमुख रूप से डॉ कमल सिंह लोधी, नारायण सिंह, बंटी लोधी,चन्दन सिंह, होती प्रसाद, ओम प्रकाश, योगेश उपस्थित रहे।
अछनेरा के गाँव मई मे दौड़ – कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment