ब्लॉक सभागार में आयोजित तीन दिवसीय प्रदर्शनी का हुआ समापन

2 Min Read
ब्लॉक सभागार में आयोजित तीन दिवसीय प्रदर्शनी का हुआ समापन

Agra News, खेरागढ़ – उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ब्लॉक सभागार में आयोजित तीन दिवसीय प्रदर्शनी का गुरुवार को समापन हुआ। इस प्रदर्शनी में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को दर्शाया गया, जिसे संबंधित विभागों द्वारा स्थापित किए गए स्टॉल्स में प्रदर्शित किया गया।

प्रदर्शनी के समापन अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिनेश गोयल, एसडीएम संदीप यादव और ब्लॉक प्रमुख अनिल सिकरवार अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इन अतिथियों ने प्रदर्शनी में लगे विभिन्न स्टॉल्स का अवलोकन किया और सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।

इस अवसर पर महिलाओं की गोदभराई एवं बच्चों का अन्नप्राशन कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों की स्वास्थ्य एवं पोषण से संबंधित योजनाओं पर केंद्रित था। प्रदर्शनी में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, और समूह सखियों द्वारा सक्रिय रूप से सहभागिता की गई।

समारोह में उपस्थित अन्य प्रमुख व्यक्तियों में मंडल अध्यक्ष कपिल जिंदल, पवन सिकरवार, सीएचसी अधीक्षक डॉ. आर. के. सिंह, रेंजर राजवीर सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरेश सिकरवार, श्यामवीर सिंह, देवेंद्र सिंह और योगेश नागर आदि का योगदान रहा।

तीन दिवसीय प्रदर्शनी का समापन सफलतापूर्वक हुआ, जिससे क्षेत्र के लोग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक हुए। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य स्थानीय लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करना था।

TAGGED: , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , ,
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version