आगरा: आगरा के कालिंदी विहार स्थित सौ फुटा रोड पर आरबी डिग्री कॉलेज के पास आज सुबह हुई भारी बारिश ने जल निगम की घोर लापरवाही उजागर कर दी। सीवर लाइन डालने के लिए खोदी गई सड़क अचानक धंस गई, जिससे एक निजी अस्पताल में कार्यरत तीन युवक बाल-बाल बच गए। घंटों की मशक्कत के बाद, उन्हें जेसीबी की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला जा सका।
सुबह ड्यूटी जा रहे थे युवक, अचानक धंसी सड़क
घटना सुबह उस वक्त हुई जब तीन युवक अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे। तेज बारिश के कारण सड़क पर पानी भरा हुआ था। आरबी डिग्री कॉलेज के मोड़ के पास पहुंचते ही, सबसे आगे चल रहा गौरव (पुत्र श्यामवीर, निवासी गुलाब नगर) अचानक सड़क धंसने से लगभग 8 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरा।
बचाने कूदे दो साथी, खुद भी फंसे
गौरव को गड्ढे में गिरते देख उसके साथी कृष्णा और राहुल उसे बचाने के लिए तुरंत गड्ढे में कूद गए। हालाँकि, वे भी नीचे जाकर मलबे में फंस गए। युवकों के शोर मचाने पर आस-पास बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई। लोगों ने फावड़े से मलबा हटाने और रस्सी की मदद से उन्हें बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली।
जेसीबी ने किया रेस्क्यू, जल निगम पर उठे सवाल
सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुँची और तुरंत जेसीबी बुलाई गई। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद, जेसीबी और स्थानीय लोगों की मदद से तीनों युवकों को सीढ़ी के सहारे सकुशल बाहर निकाला जा सका। गौरव के पैर में हल्की चोट आई है, और तीनों युवक घटना से काफी सहमे हुए थे। बाहर निकलने पर लोगों ने पानी डालकर उन्हें राहत पहुँचाई।
इस घटना ने कार्यदायी संस्था जल निगम की घोर लापरवाही को एक बार फिर उजागर कर दिया है, जो ऐसे कार्यों के दौरान पहले भी लापरवाही बरतने के लिए जानी जाती रही है। प्रशासन को ऐसे मामलों में तत्काल संज्ञान लेना चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी जानलेवा घटनाएँ न हों।