जैथरा में शौचालय बना फिसलपट्टी, वृद्ध महिला गिरी, दर्दनाक वीडियो हुआ वायरल

Pradeep Yadav
2 Min Read

जैथरा (एटा)। नगर पंचायत जैथरा में थाने के बाहर बने सामुदायिक शौचालय में बनी सीढ़ियां लोगों की परेशानियां बढ़ा रही हैं। शौचालय के प्रवेश द्वार पर लगी चिकनी टाइल्स के कारण लोग लगातार फिसल कर गिर रहे हैं। ताजा मामला तब सामने आया जब एक वृद्ध महिला के गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वृद्ध महिला को दो-तीन लोग सहारा देकर शौचालय में प्रवेश कराने की कोशिश कर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जैसे ही महिला ने शौचालय में कदम रखा, वह फिसल कर नीचे गिर गई। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उन्हें सहारा देकर अंदर पहुंचाया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि शौचालय के निर्माण के समय सीढ़ियां मजबूत और सुरक्षित बनाई गई थीं, लेकिन हाल ही में मरम्मत के दौरान प्रवेश द्वार पर चिकनी टाइल्स लगा दी गई हैं। इन टाइल्स की वजह से सीढ़ियों पर लगातार फिसलन बनी रहती है, जिससे हादसे हो रहे हैं।

पड़ोस के दुकानदारों ने बताया कि पहले भी कई लोग यहां फिसल चुके हैं, लेकिन नगर पंचायत प्रशासन ने अब तक इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। लोगों ने मांग की है कि फौरन चिकनी टाइल्स हटाकर फिसलनरोधी सतह तैयार की जाए, ताकि किसी गंभीर दुर्घटना से बचा जा सके।

अब सवाल ये है: क्या नगर पंचायत प्रशासन वायरल वीडियो के बाद जागेगा या किसी बड़े हादसे का इंतजार करेगा ?

Share This Article
Leave a comment