एस.एन. में नेशनल वायरल हेपेटाइटिस कंट्रोल हेतु दिया जा रहा प्रशिक्षण

Saurabh Sharma
2 Min Read
एस.एन. में नेशनल वायरल हेपेटाइटिस कंट्रोल हेतु दिया जा रहा प्रशिक्षण

आगरा: सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज (एस.एन. मेडिकल कॉलेज) आगरा के मेडिसिन विभाग द्वारा नेशनल वायरल हेपेटाइटिस कंट्रोल प्रोग्राम (एनवीएचसीपी) के तहत मेडिकल ऑफिसर के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 24 मार्च से 26 मार्च तक किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के मेडिकल ऑफिसरों को हेपेटाइटिस बी और सी के निदान, उपचार, और देखभाल के बारे में विस्तृत जानकारी देना है।

कार्यक्रम का उद्देश्य और महत्व

हेपेटाइटिस बी और सी का प्रसार बढ़ता जा रहा है, जो स्वास्थ्य के लिहाज से एक गंभीर चिंता का विषय है। इस राष्ट्रीय कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य इन रोगों के बारे में मेडिकल ऑफिसरों को जानकारी देना है, ताकि वे इसे प्रभावी ढंग से नियंत्रित कर सकें और मरीजों को बेहतर इलाज प्रदान कर सकें।

See also  तुम सम पुरुष, न मो सम नारी, यह रचना विधि रचा विचारी

कार्यक्रम का शुभारंभ

इस कार्यक्रम का शुभारंभ एस.एन. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता, डॉ. टी. पी. सिंह, और डॉ. बलवीर सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर विभिन्न जिलों के मेडिकल ऑफिसर भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन और विशेषज्ञों की उपस्थिति

कार्यक्रम का संचालन नोडल ऑफिसर, एम.टी.सी, एन.वी.एच.सी.पी डॉ. सूर्य कमल वर्मा ने किया। इस दौरान डॉ. अजीत चाहर (एसोसिएट प्रोफेसर), डॉ. प्रशांत प्रकाश, डॉ. आरती अग्रवाल (नोडल एसआरएल लैब NVHCP), डॉ. राघव सिंघल (सह नोडल एनवीएचसीपी), डॉ. ऐ.के. निगम, डॉ. नीतू चौहान, डॉ. ऐ.के. सिंह, डॉ. नेहा आज़ाद, और डॉ. अपराजिता गोयल ने अपने व्याख्यान प्रस्तुत किए।

See also  NCC Army Wing में शुभम यादव का भव्य स्वागत: भारतीय सेना में कमीशन पाने पर सम्मान समारोह आयोजित

कार्यक्रम में उपस्थित अन्य सदस्य

कार्यक्रम में जूनियर रेजिडेंट डॉ. असरा, डॉ. अनुकूल, डॉ. सौरभ त्रिपाठी, प्रोग्राम मेडिकल ऑफिसर डॉ. चेतन शर्मा, और प्रोग्राम डी.ई.ओ संदीप कुमार ने भी भाग लिया।

See also  संजय सिंह की गिरफ़्तारी अवैध, आप ने दिया राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन
Share This Article
Leave a comment