मनीष अग्रवाल
आगरा (किरावली) । भारतीय इतिहास में कभी ना भूलने वाली त्रासदी के रूप में पहचान रखने वाले शहीद दिवस के अवसर पर अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु का भावपूर्ण नमन किया गया।
किरावली के अनारदेवी गोयल सरस्वती विद्या मंदिर और नेमीचंद एजुकेशनल अकादमी पुरामना में प्रधानाचार्य क्रमशः श्यामहरी शर्मा और हरीकान्त शर्मा के नेतृत्व में समस्त अध्यापकों और छात्रों द्वारा शहीदों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि मातृभूमि की बलिवेदी पर हंसते हुए फांसी का फंदा चूमने वाले तीनों शहीदों का राष्ट्र सदैव ऋणी रहेगा। अंग्रेजों की गुलामी स्वीकार नहीं करके उन्होंने फांसी का मार्ग चुना। उन शहीदों के बलिदान उपरांत हमें मिली आजादी आज भी उन शहीदों की याद दिलाती है। युवाओं को शहीदों से प्रेरणा लेनी चाहिए, सर्वप्रथम राष्ट्र ही होता है। इस मौके पर छात्रों ने वीररस से ओतप्रोत देशभक्ति के गीत गाकर अपनी प्रस्तुति दीं। इस मौके पर प्रभाकर शर्मा, विष्णु कुमार,गोविंद सिंह, पूजा, हेमलता शर्मा, रामनरेश इंदौलिया, पवन इंदौलिया, गुड्डू बंसल, दिवाकर कटारा, संजीव बंसल, मदन सिंघल आदि थे।