मनसुख पुरा में दो बाइको में भिड़ंत एक की मौत, तीन घायल

Sumit Garg
1 Min Read

अग्रभारत,

पिनाहट। सोमवार दोपहर को पिनाहट राजाखेड़ा मार्ग स्थित थाना मनसुखपुरा के गांव तासोड़ के पास दो बाइको में आमने सामने से भिड़ंत हो गयी।जिसमे एक युवक की इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में मौत हो गयी। वही दोनों भाई को पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज जारी हैं

जानकारी के अनुसार छोटू पुत्र गणेश सिंह उम्र 25 वर्ष अपने साथी वीरेंद्र पुत्र ब्रहलाल निवासी रतन बसई तासोड़ रिश्तेदारी से पिनाहट आ रहे थे।तभी राममोहन पुत्र देशराम उम्र 28 वर्ष अपने साथ रवि पुत्र माधो सिंह निवासी रनू पुरा राजाखेड़ा जा रहे थे। तभी तासोड़ चौराहे पर दोनों बाइको में भिड़ंत हो गयी।जिसमे छोटू की इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में मौत हो गयी।वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट में भर्ती कराया हैं।

See also  स्वतंत्रता दिवस पर जिला सूचना कार्यालय में ध्वजारोहण
See also  अछनेरा में बाजरा खरीद केंद्र: पहले दिन सन्नाटा, किसान निजी मंडियों की ओर
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment