अग्रभारत
फतेहाबाद ।थाना फतेहाबाद के गांव हार का पुरा मे खेत मे पशु चराने की मनाह करने पर लाठी डंडे चले। प्राप्त जानकारी के अनुसार
पूरन सिंह पुत्र रामकरण निवासी हार का पुरा गांव के शंकर आदि का भेज पर खेत लेकर करता हूँ।
बुधवार को उसका भतीजा हरगोविंद व नाती ऋषि अपने पशुओं को लेकर सरसों के खेत में चरा रहा था ।जिसका पूरन सिंह ने विरोध करते हुऐ कहा कि फसल खड़ी है। नुकसान कर रहे हैं ।इसी में तमतमा कर हरगोविंद पुत्र उम्मेद सिंह, ऋषि पुत्र हरगोविंद ने कुल्हाड़ी व डंडे से पूरनसिंह पर हमला कर दिया। जिससे पूरन सिंह के हाथ व पैर में गंभीर चोटें आई हैं। पीड़ित ने थाना फतेहाबाद मे लिखित तहरीर दी है ।पुलिस मामले की जांच कर रही है।