संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या

Sumit Garg
1 Min Read
fansi

अग्रभारत,

पिनाहट। थाना बसई अरेला क्षेत्र के अंतर्गत गांव छतोली पुरा में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक ने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार प्रमोद पुत्र महाराज सिंह उम्र करीब 32 वर्ष निवासी गांव छतौली पुरा थाना बसई अरेला ने रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में अपने घर में छत में लगी बल्ली से गमछे का फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

युवक के शव को फांसी के फंदे पर लटका देख परिजनों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और मृतक युवक के शव को फंदे से नीचे उतारकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर कार्रवाई की है। वहीं युवक की आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। अचानक युवक की आत्महत्या से परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

See also  हिन्दू देवी-देवताओं के अपमान से लेकर मुख्यमंत्री तक के लिए बोले अपशब्द, कई शिकायतें पहुँचने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं
See also  जन्माष्टमी पर हुई गौसेवा, पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment