पिनाहट। थाना मंसुखपुरा क्षेत्र के अंतर्गत गांव कऐडी के पास राजाखेड़ा मार्ग पर सड़क पार कर रही बच्ची को अज्ञात ट्रक ने अपनी चपेट में लेकर रौंद दिया। जिससे बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की मदद से बच्ची को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। बच्ची की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार गांव कऐडी निवासी रेखा पत्नी संतोष अपनी 8 वर्षीय पुत्री परी के साथ सोमवार को राजाखेड़ा बाजार गई थी।बाजार से सामान लेने के बाद वह अपनी पुत्री के साथ आटो द्वारा अपने गांव के अड्डे पर बच्ची के साथ उतरी थी। तभी राजाखेड़ा मार्ग पर सड़क पार करते समय अचानक एक अज्ञात वाहन ने बच्ची को चपेट में लेकर रौंद दिया। अज्ञात वाहन चालक वाहन को लेकर मौके से फरार हो गया। वही बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई परिजन और ग्रामीण एकत्रित हो गए तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस परिजनों की मदद से बच्ची को निजी वाहन द्वारा इलाज के लिए सीएचसी केंद्र पिनाहट लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने बच्ची की मृत घोषित कर दिया। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने मृतक बच्ची के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अज्ञात वाहन का पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है।
अज्ञात वाहन ने सड़क पार कर रही बच्ची को रोंदा हुई मौत परिजनों में मचा कोहराम

Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a Comment