किरावली के मुख्य बाजार में होकर दौड़ रहे खनन के वाहनों का वीडियो वायरल

3 Min Read

अग्रभारत,

अनियंत्रित तरीके से दौड़ते वाहनों से हादसे का गंभीर खतरा

किरावली। शासन से लेकर प्रशासन, अवैध खनन को लेकर गंभीर है। खनन में संलिप्त लोगों और परिवहन पर सख्ती के निर्देश हैं। कुछ दिन पूर्व खनन वाहनों पर हुई संयुक्त कार्रवाई से खनन माफियाओं पर कोई प्रभाव नहीं है।


बैखौप होकर दौड़ रहे खनन वाहन
आपको बता दें कि किरावली कस्बा स्थित हाइवे पर थाना स्थापित है। जबकि मुख्य बाजार में पुरानी पुलिस चौकी है। यहां पर भी पुलिसकर्मियों की आमद रहती है। बताया जाता है कि सोशल मीडिया पर किरावली कस्बे का एक वीडियो तेजी से वायरल हो गया। वायरल वीडियो में सुबह तड़के से ही कागारौल तिराहे से लेकर चौधरी चरण सिंह प्रतिमा से अवैध खनन की गिट्टी और पत्थरों से भरे ट्रैक्टर ट्रॉलियों का आवागमन शुरू हो जाता है। इसके बाद इन खनन से भरे वाहनों का कारवां मुख्य बाजार में बढ़ जाता है। यह कारवां बेहद ही तेज गति से आगे बढ़ता है। खनन से भरे वाहनों को किसी की जान जाने का बिलकुल भी भय नहीं है। अंधाधुंध तरीके से वाहनों को दौड़ाते हुए निकाल ले जाते हैं। सुबह मॉर्निंग वॉक जाने वाले लोगों से लेकर स्कूली छात्रों का आवागमन मुख्य बाजार से होता है। खनन से भरे वाहनों को दूर से ही देखकर डर के कारण बचने की फिराक में रहते हैं। आए दिन हादसे की स्थिति पैदा हो रही है। कस्बावासियों के अनुसार कुछ माह पूर्व खनन से भरे ट्रैक्टर की चपेट में आकर एक छात्रा घायल हो गई थी। इसके बावजूद चालक ट्रैक्टर को भगा ले गया था।

कस्बा निवासी बोले खनन वाहनों पर पुलिस नहीं करती कड़ी कार्यवाही

किरावली थाना से चंद दूरी पर दौड़ते अवैध खनन से भरे वाहनों को पकड़कर कार्रवाई के नाम पर पुलिस की कार्रवाई शून्य ही रहती है। जिस समय ये वाहन मुख्य बाजार से दौड़ते हुए निकलते हैं, उस समय पुलिस की कहीं पर मौजूदगी भी नहीं दिखती। शायद किरावली थाना पुलिस को किसी बड़े हादसे का इंतजार है। उधर पूरे किरावली कस्बा क्षेत्र में भय का माहौल व्याप्त है।

इनका कहना है
वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर जांच कराई जाएगी, इसके बाद आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
उपेंद्र श्रीवास्तव, थाना प्रभारी किरावली

Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version