बसपा से वार्ड नं 61 की प्रत्याशी आरजू खान ने भरी जीत की हुंकार,सभाओं के दिख रही भीड़

Sumit Garg
2 Min Read

अग्रभारत,

आगरा। आगरा वार्ड नं 61 से बसपा प्रत्याशी आरजू खान के समर्थन में बसपा के कई दिग्गज नेताओं ने वोट मांगे, हाल ही में जनता के बीच उनकी लोकप्रियता के चलते चुनावी मैदान में जनता का भरपूर प्यार भी मिल रहा है, जनसभाओं में भारी भीड़ देखने को मिलती है जिससे साफ नजर आता है की वह जनता के दिल में अपनी जगह बना रही है। सभा में मौजूद राष्ट्रीय महासचिव मुनकाद अली, छोटे लाल जाटव आगरा मण्डल प्रभारी और सब्बीर अब्बास ने आगरा मेयर प्रत्याशी लता वाल्मीकि और वार्ड नं 61 की प्रत्याशी आरजू खान के लिए वोट मांगे और विरोधी पार्टी पर जमकर हमलावर हुए साथ ही जनता को बसपा को एक होकर वोट देने को कहा। वार्ड नं 61 की प्रत्याशी आरजू खान ने मीडिया से बात करते हुए कहा की मुझे एक मौका दिया जाना में क्षेत्र के लिए विकास का रास्ता खोलना चाहती हु बदलाव लाना चाहती हु। यह क्षेत्र की जनता मेरी अपनी है मैं उनके लिए वो करना चाहती हु जो अब तक क्षेत्र में नही हुआ। क्षेत्र में विकास के नाम पर लोगो के साथ मजाक हुआ है। जुआ शराब का अड्डा बना हुआ है विकास के नाम पर क्षेत्र में सिर्फ गंदगी ही मिली है। सभा में क्षेत्र की जनता ने आरजू खान को एक मौका देने का की चर्चा जोरों शोरों से हो रही है और भारी बहुमत से जीत दिलाने की बात कही।

See also  इंदौर में सनसनीखेज वारदात: दो ट्रेनी सैन्य अफसरों को बंधक बनाकर युवती से सामूहिक दुष्कर्म
See also  गठबंधन से इनकार: 'हाथी' अकेले ही दहाड़ेगा, गठबंधन की फ़ुसफ़ुसाहटों पर लगाया विराम, 2007 का इतिहास दोहराने का दावा
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment