खेरागढ़ में पूजित अक्षत वितरण अभियान जोरों पर

Sumit Garg
1 Min Read

सुमित गर्ग अग्रभारत,

खेरागढ़ ।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने घर घर जाकर श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या से आये पूजित अक्षत एवं श्रीराम मंदिर का चित्र वितरण किया। पूर्व सभासद ममता गोयल ने मातृ शक्ति के साथ बालाजी स्कूल के पास मुरकिया वाली गली और वैध गली आदि में भी सम्पर्क किया गया। जगह जगह पर पुष्पवर्षा कर स्वयंसेवकों,अभियान टोलियो का स्वागत हुआ।

लक्ष्य है कि अयोध्या से आई पूजित सामग्री को प्रत्येक हिन्दू घर तक पहुंचाना। राम दूतों ने सभी लोगों से बाईस जनवरी को घरों दिवाली मनाने का आवाहन किया।
सम्पर्क करने बालों मे भावना मंगल, अंजू गर्ग, राजकुमारी राजपूत, विनीता गोयल आदि शामिल रहीं।

See also  प्राधिकरण ने दो अवैध कॉलोनी को जेसीबी से ढहाया
See also  Kheragarh News:निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का हुआ शुभारंभ
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment