आगरा-आज न्यायालय मैं न्यायालय सुरक्षा अधिनियम प्रदेश सरकार से लागू कराने को लेकर न्यायालय मैं प्रभातफेरी निकाल सांकेतिक प्रदर्शन किया।
युवा अधिवक्ता संघ आगरा मण्डल के द्वारा न्यायालय सुरक्षा को पुख्ता कराये जाने एवं अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू कराये जाने को लेकर अपनी माँग न्याय प्रशासन से की एवं जनपद न्यायाधीश को ज्ञापन देने केपश्चात अधिवक्ता संघ के संरक्षक सुनील शर्मा एवं मण्डल अध्यक्ष नितिन वर्मा के नेतृत्व मैं सांकेतिक प्रदर्शन किया औरमाँग की कि न्यायालय मैं सभी गेट पर बैरियर लगाकर पूरी चैकिंग के बाद ही अन्दर प्रवेश करने की अनुमति हो।
बार अस्सोसीएशन्स ,पुलिस अधिकारियों, न्याययिक अधकिरीयो के साथ एक कमेटी का गठन हो जो सुरक्षा व्यवस्था को लगातार देखते रहे।
न्यायालय के चारों गेट्स पर अधिक फ़ोर्स तैनात किया जाए।
जनपद न्यायालय मैं प्रवेश करने वाले अनाधिकृत व्यक्तियों एवं वाहनों को तत्काल प्रभाव से रोका जाए
वाहनों को एक चिन्हित पार्किंग मैं खड़ा कराए जाने की व्यवस्था हो
वाहनों की चेकिंग के लिए लेंस मिरर एवं अन्य अत्याधुनिक उपकरण उपलब्ध कराए जाएं।
बिना आई कार्ड दिखाएं किसी भी व्यक्ति को अंदर प्रवेश नहीं दिया जाए
सभी पंजीकृत बार एसोसिएशन ओ एवं अधिवक्ता संगठनों की संयुक्त समिति बनाई जाए जिससे सभी न्यायालय में फिजिकल जांच कराकर ही अंदर प्रवेश करें अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश पर पाबंदी हो।
प्रदर्शन करने वालों में प्रमुख रूप से अधिवक्ता संघ के संरक्षक सुनील शर्मा मंडल अध्यक्ष नितिन वर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष एसपी सिंह सिकंदर सहेरा देव कुमार गौतम अतुल गौतम प्रदीप कुशवाहा कौशल कुमार अंकित बंसल प्रदीप सेठी हर्षवर्धन सिंह देवेंद्र सिंह अजय चौहान आकाश शर्मा किशोर यादव हरिमोहन सिंह आसिफ आजाद नावेद अली प्रमुख रूप से उपस्थित रहे
युवा अधिवक्ता संघ आगरा मण्डल ने की अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू करने की मांग
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment