फैजान खान अग्रभारत ब्यूरो,
आगरा। आगरा के थाना शाहगंज चौकी सराय ख्वाजा स्थित राधे वाली गली पर संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मृत्यु हो गई। जिसका नाम परिजनों ने सोनी बताया। मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल। सूचना पर डीसीपी सिटी सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई और शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया। परिजनों ने आरोप लगाया की पीट पीट कर की गई है हत्या।
मौके पर पहुंचे डीसीपी सिटी ने जानकारी दी की लगभग 4 बजे थाना शाहगंज पर सूचना दी गई की एक युवक जिसका नाम सोनू है, मृत्यु हो गई है मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की जा रही है। मृतक की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बार आगे कार्यवाही की जाएगी।