मनीष अग्रवाल, अग्रभारत
किरावली। थाना अछनेरा क्षेत्र अंतर्गत गांव सहाई में रविवार देर रात्रि युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। मृतक की पत्नी द्वारा पुलिस को सूचना देने के बाद पुलिस द्वारा मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया।
बताया जाता है कि प्रणवीर पुत्र बहादुर सिंह, अपने दोस्तों के साथ मैक्स पिकअप गाड़ी में बैठकर तूरी भरवाने गया था। इसी दौरान गाड़ी से गिरकर उसकी मौत हो गयी। सूत्रों के अनुसार जिन युवकों के साथ वह गया था, उन्हीं के द्वारा लाश को घर के बाहर डाल दिया गया। घटना के बाद मृतक की पत्नी द्वारा 112 पीआरवी को सूचना दी गयी। पीआरवी सहित थाना पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। सूत्रों के अनुसार इस मामले में जिन आरोपियों पर आरोप लग रहा है, उनके द्वारा मृतक के परिवार पर राजीनामे के लिए दवाब बनाया गया। मृतक की पत्नी द्वारा अड़ जाने के बाद थाना पुलिस द्वारा भी सक्रियता के साथ लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक की पत्नी गायत्री देवी ने रूंधे गले से बताया कि मेरे द्वारा तहरीर दी गयी है।
इनका कहना है
मौके पर पुलिस पहुंच गयी थी। लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आगे की कार्रवाई अमल में लायी जाएगी।
सुमनेश कुमार-थाना प्रभारी