किरावली। मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले मेवाड़ वंश के राजा महाराणा प्रताप की जनजयंती पर रायभा में युवा शक्ति संघ द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया।
संगठन अध्यक्ष राणा प्रताप सिकरवार की अगुवाई में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पूर्व प्रधान बनवारीलाल जादौन, सचिन परमार आदि ने संयुक्त रूप से महाराणा प्रताप के छायाचित्र पर माल्यार्पण करने के उपरांत नमन किया। राणा प्रताप सिकरवार ने कहा कि महाराणा प्रताप ने विपरीत परिस्थितियों में भी गुलामी नहीं स्वीकार की, घास की रोटियां खाने के लिए मजबूर होना पड़ा। इसके बावजूद उन्होंने दुश्मनों को नाकों चने चबवा दिए। इतिहास के स्वर्णिम अक्षरों में उनका नाम सदैव दर्ज रहेगा। कार्यक्रम की श्रृंखला में सैकड़ों बाइकों के साथ रैली निकाली गई। विभिन्न स्थानों पर रैली का भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर मुकेश राठौड़, योगेश राठौड़, श्याम परमार, लोकेश सिकरवार, ओमवीर सिकरवार, गौरव सिकरवार, सुमंत सिकरवार, सचिन, वरुण सिकरवार, हनी परमार, भूपेंद्र परमार आदि थे।
युवा शक्ति संघ ने निकाली विशाल बाइक रैली, महाराणा प्रताप की जयंती पर किया नमन
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment