अग्रबंधु समन्वय समिति ने हर्षोल्लाास के साथ मनाया मकर संक्रांति का पर्व

Faizan Khan
2 Min Read

अग्रसेन चौक बलकेश्वर पर श्रद्धा भाव के साथ किया खिचड़ी और गजक वितरण

आगरा। अग्रबंधु समन्वय समिति द्वारा मकर संक्रांति पर्व पर खिचड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आईटीआई के सामने अग्रसेन चौक, बलकेश्वर पर आयोजित कार्यक्रम में सभी श्रद्धालुओं को संक्रांति के उपलक्ष्य में खिचड़ी और गजक बांटकर सभी को मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं दीं। दोपहर 12 बजे से शाम 4 तक राहगीरों व श्रद्धालुओं ने श्रद्धा भाव के साथ खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया।

संस्थापक पूर्व पार्षद तारा चंद मित्तल (तोती) व वीके अग्रवाल ने मकर संक्रांति पर्व पर दान पुण्य का महत्व बताते हुए कहा कि सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने मकर संक्रांति पर्व मनाया जाता है। इस दिन गुड़, घी, नमक और तिल के अलावा काली उड़द की दाल और चावल को दान करने का विशेष महत्व है। इस दिन उड़द की दाल की खिचड़ी बनाई और बांटी जाती है। इसी भाव के साथ आज हमारी संस्था के पदाधिकारियों और सदस्यों ने खिचड़ी वितरण कर पुण्य लाभ कमाया। उन्होंने बताया कि अग्रबंधु समन्वय समिति द्वारा समय- समय पर रक्तदान शिविर, मेडिकल कैंप आदि विभिन्न जनसेवा के कार्य किए जाते हैं।

See also  UP News: पति को फंसाने का झूठा आरोप; महिला ने खुद पर डाला था एसिड!

इस अवसर पर भाजपा पार्षद मुरारी लाल गोयल ‘पेन्ट’, अध्यक्ष रमन अग्रवाल, सुनील विकल, सुमन गोयल, संतोष गोयल, पूर्व पार्षद मधुबाला अग्रवाल, पूर्व पार्षद अमित ग्वाला, रजनी अग्रवाल, रवि अग्रवाल, ऋतु गोयल, आदि मौजूद रहे।

See also  आगरा में 12 जून को महाराजा सूरजमल का 'विजय दिवस': उत्तर प्रदेश सरकार मनाएगी भव्य समारोह, तैयारियां जोरों पर
Share This Article
Follow:
फैजान खान- संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार । "मैं पिछले 5 वर्षों से राजनीति और समाजिक मुद्दों पर रिपोर्टिंग कर रहा हूं। इस दौरान, मैंने कई सामाजिक मुद्दों,ओर समस्याओं पर लेख लिखे हैं और लिखता आ रहा हु।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement