आगरा। दिवस मेकअप स्टूडियो एंटरटेनमेंट की और से आयोजित यूनिवर्सल ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड कार्यक्रम के अंतर्गत यू जी ई बिजनेस अवॉर्ड 2024 का भव्य समारोह आयोजित किया गया। इस भव्य पुरस्कार समारोह का आयोजन राजधानी दिल्ली में हुआ जिसमें देश के विभिन्न क्षेत्रों से अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले लोगों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। आगरा के व्यापारी एवं समाजसेवी सईम अहमद को भी इस भव्य पुरस्कार समारोह से बुलावा आया और इन्हें ट्रॉफी प्रदान कर सम्मान से नवाज़ा गया। ताजनगरी आगरा में रहने वाले युवा सईम अहमद को समाजसेवा और व्यापार के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान एवं विभिन्न पहलुओं के दृष्टिगत पुरस्कृत किया गया। अहम बात ये रही कि इस भव्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे एक्टर सलमान खान के भाई प्रसिद्ध निर्माता,निर्देशक और एक्टर अरबाज खान के द्वारा आगरा के सईम अहमद को पुरस्कार देते हुए इनकी होंसलाअफजाई की गई। पुरस्कार पाकर अपने शहर आगरा लौटे समाजसेवी एवं व्यापारी सईम अहमद भी बेहद खुश दिखाई दिए और सभी से अपनी इस खुशी को साझा किया तो वहीं सईम अहमद के साथी और इनके करीबी लोग भी इनके पुरुस्कृत होने पर बेहद उत्साहित नज़र आए ओर इनकी जमकर तारीफ़ की।
पुरस्कार पाने वाले सईम अहमद के घर बधाई देने वाले उनके करीबियों और शुभचिंतकों का तांता लगा हुआ है और सभी अपने इस युवा साथी की इस कामयाबाई पर बेहद उत्साहित दिखाई दे रहे हैं और आगे भी इन्हें इसी तरह उत्कृष्ठ कार्य कर खुदका और शहर का नाम रौशन करने के लिए प्रेरित किया।