खेरागढ़। ब्लॉक परिसर खेरागढ़ में कृषि विभाग द्वारा कृषि निवेश मेले का आयोजन किया गया, जिसमें किसानों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। मेले का उद्देश्य प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देना एवं किसानों की आय बढ़ाने के लिए उन्हें आधुनिक तकनीकों से अवगत कराना रहा।
कार्यक्रम के दौरान कृषि वैज्ञानिकों एवं पशुपालन विभाग के चिकित्सकों ने किसानों को प्राकृतिक खेती, उन्नत बीज, फसल सुरक्षा, मृदा परीक्षण एवं पशुपालन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दीं।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि धर्मवीर सिंह एवं किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष देवेंद्र सिकरवार उपस्थित रहे। उन्होंने किसानों से सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर चंद्रभान सिंह, मंडल उपाध्यक्ष मेघ सिंह, बीज गोदाम प्रभारी सुधाकर सिंह, एसएमएस जोरावर सिंह, डॉ. राजेश पाराशर, मेहरबान यादव, हरिओम सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।
मेले में किसानों ने कृषि विभाग के स्टॉलों पर जाकर जानकारी प्राप्त की और योजनाओं के प्रति रुचि दिखाई।
खेरागढ़ ब्लॉक परिसर में कृषि निवेश मेला आयोजित, किसानों को दी गई योजनाओं की जानकारी
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment
