कथित भाजपा नेताओं की करतूत एयरफोर्स स्टेशन के अधिकारियों पर पड़ी भारी

Jagannath Prasad
2 Min Read

अनाधिकृत रूप से टेक्निनल एरिया में प्रवेश करने पर उपराष्ट्रपति सचिवालय ने जिला प्रशासन से मांगा जवाब

आगरा। बीते रविवार को आगरा में भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का आगमन हुआ था। आगरा के एयरफोर्स स्टेशन स्थित संवेदनशील टेक्निनल एरिया में उनका विशेष विमान उतरा था। उनके आगमन एवं प्रस्थान के दौरान मौजूद रहने वाले जनपद के जनप्रतिनिधियों की सूची भी उपराष्ट्रपति सचिवालय को उपलब्ध कराई गई थी। इसके बावजूद तीन कथित भाजपाइयों ने टेक्निनल एरिया में अनाधिकृत रूप से प्रवेश करके उपराष्ट्रपति के समीप पहुंच गए। जिसका संज्ञान लेकर उपराष्ट्रपति सचिवालय ने जिला प्रशासन से जवाब मांगा है। इसके बाद जनपद में हड़कंप मचा हुआ है।

See also  ताज प्रेस क्लब के पदाधिकारियों का किया सम्मान

बताया जाता है कि उपराष्ट्रपति सचिवालय से जिला प्रशासन आगरा को एक पत्र जारी हुआ है, जिसमें तीन व्यक्तियों संजय अरोड़ा, रोहित कात्याल एवं सोनू कक्कड़ का नाम उल्लेखित किया गया है। इन तीनों कथित भाजपाइयों के उपराष्ट्रपति के एयर फोर्स स्टेशन पर टेक्निनल एरिया में प्रवेश करने का संज्ञान उपराष्ट्रपति के सुरक्षा अधिकारियों ने लिया। उपराष्ट्रपति के आगरा से लौटते ही तत्काल प्रभाव से आगरा जिला प्रशासन से इसका जवाब मांगा गया है। जिसके बाद जिला प्रशासन में खलबली मची हुई है। उपराष्ट्रपति सचिवालय से जारी हुए पत्र के जवाब देने के क्रम में जिलाधिकारी आगरा कार्यालय से एक पत्र जारी हुआ है। उक्त पत्र में एयरफोर्स स्टेशन के सुरक्षा अधिकारी से तीनों कथित भाजपाइयों के टेक्निकल एरिया में प्रवेश करने की की जानकारी मांगी गई है।

See also  भाजपाइयों ने मनाया स्थापना दिवस, दी पार्टी की नीतियों की जानकारी
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement